MP School Hostel News: मध्य प्रदेश के उमरिया में सरकारी स्कूल के छात्रावास से 5 लड़कियां लापता

Press Trust of India | August 18, 2025 | 08:13 AM IST | 1 min read

छात्रावास की सहायक वार्डन ने कहा कि लड़कियां जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुईं और रात का खाना खाया, लेकिन सुबह 8 बजे नाश्ता करने नहीं आईं।

(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

उमरिया: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक सरकारी स्कूल के छात्रावास से 5 लड़कियां लापता हो गई हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने उनका पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आठवीं कक्षा की ये लड़कियां सुबह पाली शहर के गिंजरी इलाके में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से गायब हुईं।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि छात्रावास की सहायक वार्डन सारिका शर्मा ने कहा कि लड़कियां शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुईं और रात का खाना खाया, लेकिन सुबह आठ बजे नाश्ता करने नहीं आईं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब पता किया गया तो वे छात्रावास में नहीं मिलीं। एसपी ने कहा कि जांचकर्ताओं को एक नोट मिला है, जिसमें एक लड़की ने लिखा है, "मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं।"

Also readRIMC Admission: देहरादून स्थित आरआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन जारी, प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इस बीच, लापता लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने छात्रावास प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं।

लापता लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने छात्रावास प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास का गेट तोड़ा गया था और कोई चारदीवारी नहीं थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि छात्रावास के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications