CAT Exam 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण 1 अगस्त से होगा शुरू; एग्जाम शेड्यूल और आवेदन लिंक जानें
सीएटी 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो 13 अगस्त तक खुली रहेगी। सीएटी 2024 एग्जाम 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | July 28, 2024 | 10:44 AM IST
नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएटी 2024 परीक्षा शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 1 अगस्त से CAT 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
सीएटी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर तय की गई है। सीएटी शेड्यूल के अनुसार, सीएटी 2024 परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए सीएटी 2024 एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी किया जाएगा। विस्तृत सीएटी अधिसूचना 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी।
सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए CAT 2024 आवेदन शुल्क 2,500 रुपये है। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्ति (PwD) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को CAT 2024 पंजीकरण शुल्क 1,250 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।
Also read NTA Reforms: उच्च स्तरीय समिति को ABVP का सुझाव, दो चरणों में आयोजित हो नीट-यूजी परीक्षा
CAT 2024 पात्रता मानदंड के अनुसार, MBA प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष CGPA के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) जैसे आरक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री में 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
सीएटी परीक्षा 2024 का आयोजन देश भर के 170 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा। आवेदन के समय उम्मीदवार कुल 5 परीक्षा शहरों के विकल्प का चयन कर सकेंगे। सूचना के अनुसार, सीएटी 2024 परिणाम की घोषणा जनवरी 2025 में की जा सकती है।
Common Admission Test 2024: कैट परीक्षा कार्यक्रम
सीएसी 2024 परीक्षा में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएटी 2024 पेपर में कुल 66 प्रश्न होंगे। सीएटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आईआईएम संस्थानों के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय