Cambridge University प्रेस एंड असेसमेंट और भारतीय विद्या भवन ने छात्र अवसरों को बढ़ाने के लिए एमओयू साइन किया
Abhay Pratap Singh | March 3, 2025 | 04:45 PM IST | 2 mins read
यह सहयोग आज के गतिशील नौकरी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों को विकसित करने के लिए दोनों संस्थानों के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।
नई दिल्ली: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) के तहत भारतीय विद्या भवन (BVB) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य डीएलएड, बीएड, बीकॉम और बीबीए करने वाले छात्रों के लिए अंग्रेजी कौशल, रोजगार योग्यता और अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ाना है।
यह सहयोग आज के गतिशील नौकरी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों को विकसित करने के लिए दोनों संस्थानों के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। बीवीबी के छात्रों को कैम्ब्रिज के विश्व स्तरीय अंग्रेजी सीखने के संसाधनों, कौशल-आधारित प्रमाणपत्र और उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए मूल्यांकन उपकरणों तक पहुंच प्राप्त होगी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जैसे ही बीवीबी कैम्ब्रिज इंग्लिश एजुकेशनल पार्टनर (CEEP) बनेगा, छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय प्रमाणपत्रों के माध्यम से वैश्विक मान्यता मिलेगी, उद्योग-संबंधित कौशल और प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट के बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही उद्योग की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए आलोचनात्मक सोच, संचार और नेतृत्व में व्यापक कौशल विकास प्राप्त होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक-अंग्रेजी अरुणाचलम टीके ने कहा, “हम छात्रों को वैश्विक कौशल और अवसरों से सशक्त बनाने के लिए भारतीय विद्या भवन के साथ सहयोग करके रोमांचित हैं। यह साझेदारी शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक कदम है।”
भारतीय विद्या भवन के रजिस्ट्रार एमएल मल्होत्रा ने कहा, “इस समझौता ज्ञापन से हमारे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्रों तक उनकी पहुंच होगी, जिससे उनके करियर की संभावनाएं बढ़ेंगी।”
प्रेस रिलीज में कहा गया कि, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का हिस्सा है, जो अपने उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधनों, मूल्यांकन और प्रमाणन के लिए जाना जाता है तथा जो छात्रों को तेजी से प्रतिस्पर्धी वैश्विक कार्यबल में सफलता के लिए तैयार करते हैं। यह समझौता ज्ञापन अकादमिक कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ संरेखित करने तथा शिक्षा और उद्योग के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन