Business Blasters Expo 2025: पंजाब सरकार स्कूलों में शुरू करेगी व्यवसाय और विपणन में कौशल शिक्षा
Press Trust of India | July 6, 2025 | 12:38 PM IST | 2 mins read
व्यवसाय और विपणन में कौशल प्रशिक्षण के जरिए विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
नई दिल्ली: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि युवा उद्यमी योजना के तहत अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पंजाब के सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के सभी विद्यार्थियों को व्यवसाय और विपणन में कौशल शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपना स्वयं का ‘स्टार्ट-अप’ स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
एक सभा को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो-2025’ के तहत विद्यार्थियों को नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी देने वाला बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार वित्तीय और तकनीकी दोनों तरह की सहायता उपलब्ध करा रही है।
एक्सपो का उल्लेख करते हुए बैंस ने कहा कि पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों से चुने गए विद्यार्थियों ने अपने व्यावसायिक विचार उद्योगपतियों, स्टार्टअप संस्थापकों और शिक्षाविदों के समक्ष प्रस्तुत किए और सभी भाग लेने वाली टीमों को वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस ने कहा कि नवाचार प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए 17 लाख रुपए का निवेश किया गया है, जहां छात्र अब आईआईटी के सहयोग से अपने स्वयं के उत्पाद विकसित कर सकेंगे।
पंजाब युवा उद्यमी योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थी उद्यमिता का एक नया युग शुरू किया है। इसकी शुरुआत राज्य के 30 स्कूलों में प्रायोगिक परियोजना के रूप में की गई, जहां विद्यार्थियों से अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने को कहा गया।
पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब के स्कूली विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच, नवाचार और विपणन (मार्केटिंग) के प्रति उत्साह बढ़ाना है, ताकि वे नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें।”
आगे कहा, इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उद्यमियों ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की 10 टीमों को उनके बिजनेस आइडियाज के लिए वित्तीय सहायता देने का भरोसा दिया। वहीं, सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने भी इन 10 टीमों को कुल 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की, जिससे वे अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकें।
व्यवसाय और विपणन में कौशल प्रशिक्षण के जरिए विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आईआईटी रूपनगर में पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आप नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद विक्रमजीत साहनी ने भी शिरकत की।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा