BRO Recruitment 2025: बीआरओ में 542 पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | October 13, 2025 | 05:57 PM IST | 1 min read

बीआरओ भर्ती चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरण शामिल हैं।

बीआरओ की तरफ से विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 11 से 17 अक्टूबर, 2025 के रोजगार समाचार में जारी की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीआरओ की तरफ से विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 11 से 17 अक्टूबर, 2025 के रोजगार समाचार में जारी की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीआरओ की तरफ से विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 11 से 17 अक्टूबर, 2025 के रोजगार समाचार में जारी की गई है। इनमें वाहन मैकेनिक, एमएसडब्ल्यू सहित कुल 542 विभिन्न पद पेंटर और डीईएस जैसे विभिन्न ट्रेडों में भरे जाने हैं। ये पद जनरल रिजर्व इंजीनियर बल में उपलब्ध हैं, जिनके लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

BRO Recruitment 2025: आयु सीमा

बीआरओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

BRO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बीआरओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है। एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

BRO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बीआरओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) की डिग्री होना आवश्यक है।

BRO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
पदों की संख्या
वाहन मैकेनिक
324
एमएसडब्ल्यू पेंटर
13
एमएसडब्ल्यू डीईएस
305
कुल
542

Also Read] Bihar STET 2025 Exam: बिहार एसटीईटी परीक्षा कल से शुरू, जानें एग्जाम गाइडलाइंस, आवश्यक दस्तावेज, ड्रेस कोड

BRO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर बीआरओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  4. अब आवेदन पत्र जमा करें, आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  5. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications