BSEH Exam 2024: हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं कल से, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
Saurabh Pandey | February 26, 2024 | 01:20 PM IST | 3 mins read
एचबीएसई सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है, जिसका सभी परीक्षार्थियों को पालन करना होगा।
नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं कल यानी 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। एचबीएसई सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में 1482 परीक्षा केन्द्रों आयोजित की जाएंगी। इनमें करीब 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
एचबीएसई एडमिट कार्ड 20 फरवरी को जारी किया जा चुका है। BSEH Haryana Board 2024परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी पहचान पत्र लेकर आना होगा।
सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) छात्रों की संख्या
एचबीएसई सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी 2024 परीक्षा में 5,25,353 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सेकेंडरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं।
सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) छात्रों की संख्या
इसी प्रकार मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेश भर से करीब 55,180 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं। सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा।
Also read HBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम की कॉपियों की अलग से की जाएगी पैकिंग
BSEH Exam 2024 परीक्षा गाइडलाइन
- बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करना होगा।
- परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, इसलिए प्रवेश-पत्र का लैमिनेशन न करवाएं।
- परीक्षा केन्द्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित होगा।
- विद्यार्थी पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तरपुस्तिका के पेजों की संख्या चेक कर लें।
- यदि किसी उत्तरपुस्तिका का कोई पेज फटा हुआ या गायब मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत कक्ष निरीक्षक को दें, अन्यथा इसकी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी।
एडमिट कार्ड के लिए गाइडलाइन
- सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे।
- विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आउट A-4 साइज पेपर पर ही निकालेंगे।
- विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा।
- इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- विद्यार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंटआउट लेने के बाद अपनी डिटेल चेक कर लें।
- यदि डिटेल में कोई गलती है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज एवं शुद्धि शुल्क देकर बोर्ड कार्यालय में सही करवा सकते हैं।
- परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थी को फोटो और हस्ताक्षर में गलती ठीक करवाने की अनुमति नहीं होंगी।
- सभी नियमित परीक्षार्थी स्कूल ड्रेस में स्कूल आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आएंगे।
Also read BSEB Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार
इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाएं।
किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254309, सेकेंडरी शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in सीनियर सेकेंडरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh.org.in और adhos@bseh.org.in पर तुरंत सम्पर्क करते हुए समाधान करवा सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज