BSEH Compartment Admit Card: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जारी
बीएसईएच अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और गरिमा बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 26 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
Saurabh Pandey | June 24, 2024 | 03:43 PM IST
नई दिल्ली : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपने संबंधित एडमिट कार्ड A 4 साइज पेपर पर डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा रोल नंबर, पिता का नाम और माता का नाम जैसे विवरण दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
एडमिट कार्ड के संबंध में बीएसईएच अध्यक्ष ने कहा कि यदि उम्मीदवारों को फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरणों में कोई त्रुटि मिलती है, तो आवश्यक सुधार करने के लिए परीक्षा के शुरुआत से पहले बोर्ड को सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर संबंधी त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी द्वारा A-4 साईज पेपर पर रंगीन प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाना आवश्यक है।
HBSE Admit Card 2024: परीक्षा तिथि और आंकड़े
हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल 28,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के बारे में जानकारी साझा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 3 जुलाई 2024 को होंगी, जिसमें कुल 20,707 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 12,529 लड़के और 8,178 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षा राज्य भर के 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 7,573 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 4,895 लड़के और 2,678 लड़कियां होंगी। सभी परीक्षार्थी राज्य भर के 28 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होंगे।
HBSE Admit Card 2024: कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
बीएसईएच अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और गरिमा बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 26 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर 01664-254309/ई-मेल आईडी सेकेण्डरी assec@bseh.org.in, सीनियर सेकेण्डरी assrs@bseh.org.in पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवाया जा सकता है।
HBSE Admit Card 2024: परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
- किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
- परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो जो आवेदन करते समय स्कैन किया गया था उसे चिपकाकर, फोटो तथा प्रवेश पत्र को किसी सरकारी/ गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य / मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी का परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
- प्रवेश पत्र को लैमिनेशन न करवाएं, क्योंकि प्रवेश पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं।
- परीक्षा केन्द्र पर मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) साथ लेकर आएं।
- परीक्षार्थी अपने आईडी कार्ड / मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आएंगे।
- प्रत्येक परीक्षार्थी आधार कार्ड को वर्तमान अनुसार अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। बिना अपडेशन के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिसके लिए परीक्षार्थी स्वंय जिम्मेवार होगा।
- परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे-स्मार्ट वॉच, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का उपयोग वर्जित
- है।
- किसी अन्य/दूसरे के स्थान पर परीक्षा में शामिल होना/परीक्षा देना एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
- प्रश्न-पत्र पर वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तरों पर किसी प्रकार का निशान ना लगाएं अन्यथा UMC दर्ज किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें