CGBSE Class 12 Revaluation Result: सीजीबीएसई कक्षा 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Santosh Kumar | June 24, 2024 | 02:50 PM IST | 2 mins read

जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें अपने अंकों के दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का अवसर मिला। ये छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने संशोधित परिणाम देख सकते हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पूरक परीक्षाएँ 24 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाली है। (इमेज-पीटीआई)
कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पूरक परीक्षाएँ 24 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाली है। (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने आधिकारिक तौर पर कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपने अपडेट किए गए अंक देख सकते हैं। सीजीबीएसई कक्षा 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।

सीजीबीएसई द्वारा नियमित कक्षा 12वीं के परिणाम 9 मई, 2024 को घोषित किए गए। इसके बाद, जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें अपने अंकों के दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का अवसर मिला। ये छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने संशोधित परिणाम देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

जिन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने अपडेट किए गए स्कोर की जांच करने के लिए आधिकारिक सीजीबीएसई वेबसाइट पर जाएँ। इसके अतिरिक्त, जो पूरक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे 21 जून से 2 जुलाई 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

Also readCGBSE Board 10th Topper List 2024: सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट जारी, जशपुर की सिमरन ने किया टॉप

CGBSE Class 12 Revaluation Result: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीजीबीएसई कक्षा 12 पुनर्मूल्यांकन परिणाम की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, पुनः जांच और पुनर्मूल्यांकन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • CGBSE Class 12 Revaluation Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें।

बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पूरक परीक्षाएँ 24 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाली हैं, जिसके परिणाम अगस्त 2024 में आने की उम्मीद है। अधिक जानकारी और पुनर्मूल्यांकन परिणाम देखने के लिए छात्र सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications