CGBSE Board 10th Topper List 2024: सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट जारी, जशपुर की सिमरन ने किया टॉप

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2024 दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की।

इस लेख में सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर सूची प्रदर्शित की गई है। (इमेज-पीटीआई)
इस लेख में सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर सूची प्रदर्शित की गई है। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | May 9, 2024 | 12:39 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cg.results.nic.in पर जाकर छत्तीसगढ़ मैट्रिक रिजल्ट 2024 देख सकते हैं। बोर्ड ने परिणाम के साथ सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर सूची भी घोषित की है। जशपुर की सिमरन शब्बा ने सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 597 अंकों और 99.50 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।

इसके अलावा टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोनिशा हैं जिन्होंने 593 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरी रैंक पर श्रेयांश कुमार यादव हैं जिन्होंने सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में 590 अंक हासिल किए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा। इसमें 79.35 लड़कियां सफल रहीं जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। परीक्षा में 3,45,686 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 1,54,799 लड़कों और 1,85,421 लड़कों ने परीक्षा दी थी।

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2024 दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

CG Board 10th Topper List 2024: सीएच बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट जारी

सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट परीक्षा में शामिल छात्र नीचे देख सकते हैं-

रैंक नाम स्थान मार्क्स (%)
1सिमरन शब्बा
जशपुर99.50
2होनिशा
गरियाबंद
98.83
3श्रेयांश कुमार यादव
जशपुर
98.33
4राहुल गंजीर
बालोद
98.17
4डाली साहूबालोद
98.17
4अनिष्का सिंह ठाकुर
रायपुर
98.17
4अर्पिता कुजुर
जशपुर
98.17
5पद्मिनी शांडिल्य
बालोद
98.00
5जिज्ञासाबालोद
98.00
5निधि साहू
बलौदाबाजार
98.00
5गामनी कुमारी कंवरकोरबा98.00

छात्र वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर और एसएमएस के जरिए भी सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 2 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित की थी।

Also readCGBSE 10th, 12th Result live : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स जानें

CGBSE CG Board 10th Result 2024: ऐसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीजीबीएसई सीजी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 आसानी से देख सकते हैं-

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cg.results.nic.in पर जाएं।
  • CG Board 10th Result 2024 Link दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • CG Board 10th Result 2024 स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications