BSEB STET Answer Key 2025: बीएसईबी एसटीईटी आंसर की ऑब्जेक्शन डेट 28 नवंबर तक बढ़ी, आपत्ति शुल्क सीमा तय
Saurabh Pandey | November 26, 2025 | 07:53 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी ने कहा कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार की जाएंगी। निर्धारित समय सीमा के बाद या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इससे पहले बीएसईबी एसटीईटी आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा 27 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई थी। इसके साथ ही परीक्षा समिति ने अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर कुंजी चैलैंज शुल्क की समय सीमा निर्धारित कर दी है।
BSEB STET Answer Key 2025: आपत्ति शुल्क
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बोर्ड की तकनीकी परीक्षाओं जैसे डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, एसटीईटी, क्वालीफाइंग परीक्षा आदि के बाद जारी उत्तर कुंजियों को चुनौती देने के लिए न्यूनतम 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क लिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को कई प्रश्नों पर आपत्ति है, तो अधिकतम शुल्क केवल 250 रुपये होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराना चाहता है और उसे लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो उसे प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, भले ही वे जिन प्रश्नों को चुनौती देना चाहते हैं उनकी संख्या पांच से अधिक हो, उन्हें अधिकतम शुल्क 250 रुपये से अधिक नहीं देना होगा।
BSEB STET Answer Key 2025: आंसर की चैलेंज प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
- अब बीएसईबी एसटीईटी उत्तर कुंजी 2025 आपत्ति विंडो लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल- आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब उन प्रश्नों का चयन करें जिन पर आप आपत्तियां उठाना चाहते हैं।
- इसके बाद उत्तर और सहायक दस्तावेज़ पीडीएफ अपलोड करें।
- बीएसईबी एसटीईटी उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- बीएसईबी एसटीईटी उत्तर कुंजी दस्तावेज पीडीएफ को सेव करें और उसका प्रिंट आउट लें।
Bihar STET Result Date 2025: बिहार एसटीईटी रिजल्ट डेट
डीएलएड रिजल्ट की घोषणा के मौके पर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीएसईबी चेयरमैन ने बताया कि एसटीईटी रिजल्ट 14 दिसंबर के आसपास जारी किया जाएगा। एसटीईटी आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो कल तक एक्टिव है।
बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि आंसर की पर ऑब्जेक्शन प्रोसेस खत्म होने के बाद, कैंडिडेट्स द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन का सॉल्यूशन होने के बाद ही बिहार एसटीईटी 2025 फाइनल रिजल्ट पर जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट