बीएसईबी कक्षा 12 सेंट-अप परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों के लिए तारीखें जारी; परीक्षा 30 अक्टूबर से

बिहार बोर्ड 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सैद्धांतिक विषयों के लिए सेंट-अप परीक्षा आयोजित करेगा।

बीएसईबी सेंट-अप एग्जाम 2023 (सांकेतिक: फ्रीपिक)
बीएसईबी सेंट-अप एग्जाम 2023 (सांकेतिक: फ्रीपिक)

Alok Mishra | October 16, 2023 | 03:19 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले कक्षा 12 के छात्रों के सैद्धांतिक विषयों के लिए बीएसईबी सेंट-अप परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। समय सारणी के अनुसार, नियमित, स्वतंत्र और योग्यता श्रेणी के छात्रों के लिए सेंट-अप परीक्षा 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। छात्र बीएसईबी 12वीं सेंट-अप परीक्षा कार्यक्रम 2023 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर देख सकते हैं।

बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कार्यक्रम को सूचित करते हुए कहा, "इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले नियमित, स्वतंत्र और अर्हक श्रेणी के छात्रों के सैद्धांतिक विषयों की सेंट-अफ/सत्यापन परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है"

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में पहली पाली में सुबह 9:30 से 9:45 बजे तक और दूसरी में दोपहर 2 बजे से 2:15 बजे तक 15 मिनट का “कूल-ऑफ” समय भी मिलेगा। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की सेंट-अप परीक्षा 2023 पहली पाली में भौतिकी विषय और दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान विषय से शुरू होगी।

बीएसईबी सेंट-अप परीक्षा 2023 कक्षा 12 का परीक्षा का शेड्यूल जारी

परीक्षा तारीख

पहली पाली

दूसरी पाली

30 अक्टूबर, 2023

भौतिकी, दर्शनशास्त्र, उद्यमिता, फाउंडेशन कोर्स

राजनीति विज्ञान, लेखाशास्त्र, रसायन शास्त्र

31 अक्टूबर, 2023

गणित

भूगोल, जीव विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन

1 नवंबर, 2023

अंग्रेजी

भाषा

2 नवंबर, 2023

कंप्यूटर विज्ञान

भाषा, व्यावसायिक

3 नवंबर, 2023

कृषि, अर्थशास्त्र

मनोविज्ञान

4 नवंबर, 2023

समाजशास्त्र

संगीत

6 नवंबर, 2023

इतिहास

गृह विज्ञान

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications