बिहार बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। एग्जाम सेंटर का गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान लेट आने वाले विद्यार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Saurabh Pandey | April 30, 2025 | 12:06 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट, मैटिक स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। ये परीक्षाएं बोर्ड उन छात्रों के लिए आयोजित करेगा जो फरवरी में आयोजित अपनी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में या तो असफल हो गए थे या परीक्षा देने से चूक गए थे।
बिहार बोर्ड ने 16 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की है।
बीएसईबी कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 2 मई, 2025 से शुरू होंगी और 7 मई तक प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। एग्जाम सेंटर का गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान लेट आने वाले विद्यार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट, मैट्रिक विशेष (थ्योरी) एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा में लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती दीवार कूदकर एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध भी निलंबन की कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसईबी की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इंटरमीडिएट, मैट्रिक स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर आना सख्त मना है। इसकी जगह वे चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।