बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का पहला डमी एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किया गया था। उम्मीदवारों को 22 से 26 फरवरी का समय एडमिट कार्ड में सुधार के लिए दिया गया था।
Saurabh Pandey | February 27, 2024 | 05:22 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में गलती सुधार के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत जिन उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है, उनका डमी एडमिट कार्ड समिति की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जारी किया गया है।
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 27 फरवरी से 1 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। पात्र उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसे अच्छे से चेक करना होगा, यदि इसमें कोई त्रुटि मिलती है, तो वे इसमें सुधार कर सकते हैं।
बिहार डीएलएड के दूसरे डमी एडमिट कार्ड में यदि उम्मीदवार अपनी कैटेगरी में बदलाव चाहता है तो उसे अपने एडमिट कार्ड में मूल कैटेगरी दर्ज कराने के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सुधार शुल्क 1 मार्च तक जमा कर दें, अन्यथा उनका मूल एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा। 1 मार्च के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा 2024 का पहला डमी एडमिट कार्ड जारी किया था, जिसके साथ उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 22 से 26 फरवरी तक मौका दिया था। बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने अपने आवेदन फॉर्म सही से जमा किए हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान किया है।
बीएसईबी की तरफ से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 6 मार्च से 12 मार्च तक होगी। परीक्षार्थी शेड्यूल के मुताबिक अपनी तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
UPUMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर भर्ती शुरू upums-saifai-etawah-nursing-officer-recruitment-2024-registration-begins-check-posts-salary-at-up-ums-ac-in
Saurabh Pandey