Rajasthan Stenographer Recruitment 2024: राजस्थान में स्टेनोग्राफर-पीए पदों पर निकली भर्ती, 29 फरवरी से आवेदन

Saurabh Pandey | February 27, 2024 | 03:49 PM IST | 1 min read

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

राजस्थान स्टेनोग्राफर-पीए भर्ती पंजीकरण 29 फरवरी से शुरू होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान स्टेनोग्राफर-पीए भर्ती पंजीकरण 29 फरवरी से शुरू होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने स्टेनोग्राफर और पीए पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 फरवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 मार्च 2024 तक है।

RSMSSB Recruitment 2024 रिक्तियों की संख्या

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती 2024 के तहत राज्य में स्टेनोग्राफर और पीए के 474 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

  • स्टेनोग्राफर - 280 पद
  • पीए ग्रेड II - 194 पद

आयुसीमा

राजस्थान में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। इस समय तक उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होना चाहिए। भर्ती नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Also read JSSC Constable Recruitment 2024: झारखंड कांस्टेबल भर्ती आवेदन सुधार विंडो की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें बदलाव

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ओबीसी एनसीएल,दिव्यांग, एससी,एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क एक बार पंजीकरण के लिए है, अब उम्मीदवार को एक बार ओटीआर शुल्क का भुगतान करने के बाद बार-बार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ई-मित्र सीएससी सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications