Santosh Kumar | September 4, 2025 | 03:47 PM IST | 1 min read
समिति द्वारा सत्र 2023-25 की द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक और सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिए हैं। डीएलएड प्रथम वर्ष (सत्र 2024-2026) और द्वितीय वर्ष (सत्र 2023-2025) की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की।
परिणाम पीडीएफ के अनुसार, सत्र 2023-25 की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 31,695 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 28,825 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार इस परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.94% रहा।
वहीं, सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए 32,941 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 30,446 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार प्रथम वर्ष की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.43% रहा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीएसईबी डीएलएड परिणाम 2025 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-
समिति द्वारा सत्र 2023-25 की बीएसईबी डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक दो पालियों में जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। वहीं, सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई।