BSEB DElEd Result 2025: बीएसईबी डीएलएड रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जारी, उत्तीर्णता प्रतिशत जानें

Santosh Kumar | September 4, 2025 | 03:47 PM IST | 1 min read

समिति द्वारा सत्र 2023-25 ​​की द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक और सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिए हैं। डीएलएड प्रथम वर्ष (सत्र 2024-2026) और द्वितीय वर्ष (सत्र 2023-2025) की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की।

परिणाम पीडीएफ के अनुसार, सत्र 2023-25 की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 31,695 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 28,825 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार इस परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.94% रहा।

वहीं, सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए 32,941 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 30,446 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार प्रथम वर्ष की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.43% रहा।

Also readHaryana DElEd 2025 Exam: हरियाणा डीएलएड एग्जाम डेटशीट bseh.org.in पर जारी, 25 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

BSEB DElEd Result 2025: डीएलएड रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीएसईबी डीएलएड परिणाम 2025 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • बीएसईबी डीएलएड रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट लें।

समिति द्वारा सत्र 2023-25 की बीएसईबी डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक दो पालियों में जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। वहीं, सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications