बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आज यानी 31 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Saurabh Pandey | March 31, 2024 | 07:43 AM IST
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी करने की तिथि और समय की घोषणा कर दी है। बीएसईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड आज यानी 31 मार्च को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जाएगा।
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे, जिसमें पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी उनके संबंधित स्कूलों प्राप्त करनी होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 प्रदेश के 1585 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 23 फरवरी को सकुशल संपन्न कराई जा चुकी है। बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 राज्य के 1585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
इस परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी दोनों पालियों में शामिल हुए। इनमें 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पाली में जहां कुल 4,38,967 छात्राएं शामिल हुईं, वहीं 4,11,604 छात्रों ने परीक्षा दी। इस तरह पहली पाली की परीक्षा में कुल 8,50,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
दूसरी पाली में 4,33,227 छात्राएं, जबकि 4,10,983 छात्र शामिल हुए। इस प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,44, 210 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बिहर बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में सिर्फ छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति थी। यहां सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही थीं।