BPSC TRE 3 Exam 2024: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए आयोग ने कसी कमर

Abhay Pratap Singh | July 17, 2024 | 05:53 PM IST | 2 mins read

टीआरई फेज 3 परीक्षा 2024 में अनुचित व्यवहार या कदाचार में शामिल अभ्यर्थियों को भविष्य की सभी BPSC परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 (TRE 3.0) में पेपर लीक और अन्य कदाचार को रोकने के लिए कमर कस ली है। 15 मार्च को आयोजित टीआरई-3.0 परीक्षा रद्द करने के बाद बीपीएससी ने नकल रोकने के लिए एडवांस सिक्योरिटी योजना तैयार की है।

बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकल रोकने के नए उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। परमार ने बताया कि बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र के कई सेट तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, बारकोड वाले ई-एडमिट कार्ड और सभी 400 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा।

परमान ने बताया कि, आयोग द्वारा परीक्षा में किस सेट का इस्तेमाल किया जाएगा, यह परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही तय किया जाएगा। परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे के आसपास जिला मजिस्ट्रेट को चुने गए सेट के बारे में सूचित किया जाएगा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रश्नपत्रों के लिए अलग-अलग रंग कोड इस्तेमाल किए जाएंगे।

Also readBPSC TRE 3.0 Exam 2024: बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 19 जुलाई से होगी शुरू, एग्जाम शेड्यूल जानें

आयोग के चेयरमैन ने कहा कि लगभग 10,000 सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों की निगरानी की जाएगी, जो सभी बीपीएससी कार्यालय में एक केंद्रीय कमांड हब से जुड़े होंगे। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्रों के परिवहन के लिए नए प्रोटोकॉल भी बनाए गए हैं। विभिन्न केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ सीलबंद व जीपीएस लगे ट्रकों में ले जाया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट बार-बार प्रयास करने के बाद भी मेल नहीं होंगे या जो अभ्यर्थी चेहरे की पहचान जांच में विफल होते हैं, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अनुचित व्यवहार या कदाचार में संलिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य की सभी BPSC परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से बीपीएससी टीआरई फेज 3 परीक्षा 19, 20, 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 19 से 21 जुलाई तक की परीक्षा प्रत्येक दिन एक पाली में आयोजित होगी, जबकि आखिरी दिन यानी 22 जुलाई की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications