Abhay Pratap Singh | May 12, 2024 | 03:22 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी हेडमास्टर रिक्रूटमेंट 2024 के माध्यम से कुल 6,061 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य में हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खोल दी है। बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2024 के लिए अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन विंडो 16 मई 2024 तक खुली रहेगी। बीपीएससी भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से राज्य शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कुल 6,061 हेडमास्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
बिहार हेडमास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष और ओबीसी महिला - पुरुष दोनों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। इसके अलावा एसएसी/ एसटी के लिए अधिकतम आयु 52 वर्ष है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला कैंडिडेट और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में वैध स्कोर होना चाहिए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) और बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) जैसे बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में कार्यरत उम्मीदवारों को टीईटी स्कोर में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवारों को बीपीएससी आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।