BPSC BHO Recruitment 2024: ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती आवेदन का कल आखिरी दिन; 318 पदों पर वैकेंसी

बिहार बीएचओ भर्ती 2024 के तहत सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

बीपीएससी ने बीएचओ भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी ने बीएचओ भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 28, 2024 | 06:27 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन विंडो कल यानी 29 मई को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के तहत 318 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।

बिहार बीएचओ भर्ती 2024 के तहत सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इससे पहले बीपीएससी ने 24 मार्च को बंद हुई आवेदन विंडो को 29 मई तक के लिए दोबारा खोलने की घोषणा की थी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने अभी तक बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। परीक्षा तिथि जारी होने की जानकारी पंजीकृत उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

BPSC BHO Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हॉर्टिकल्चर साइंस (बीएससी हॉर्टिकल्चर)/कृषि विज्ञान (बीएससी एग्रीकल्चर) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए यह 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Also readBPSC BAO Result 2024: बीपीएससी कृषि विभाग रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी, 2,273 अभ्यर्थी सफल

Bihar BHO Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के तहत आवेदन नहीं किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके फॉर्म भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • इसके बाद लॉगिन के माध्यम से उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications