Saurabh Pandey | September 12, 2025 | 03:49 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को अपने ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की एक कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा।
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 13 सितंबर को 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों के 912 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बीपीएससी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ध्यान दें! अब शिकायत दर्ज करने के लिए Grievance Redressal System का इस्तेमाल करें। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा से संबंधित भ्रामक/कल्पनिक सूचनाओं एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया हैंडल से ही प्रमाणित जानकारी प्राप्त करें।
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र होता है, जो वस्तुनिष्ठ प्रकृति का होता है। इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर के लिए एक तिहाई अंकों की कटौती की जाएगी।
परीक्षा हॉल में अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी सभी डिटेल्स भरकर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा खत्म होने के बाद ही परीक्षा कक्ष/परिसर छोड़ेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पुस्तिका को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। ओएमआर शीट में कोई भी चिन्ह नहीं बनाएं, केवल नीले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करें।
बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को अपने ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की एक कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा। इसके अलावा ई एडमिट कार्ड में जिस फोटो आईडी का जिक्र किया गया है, वह फोटो आईडी भी साथ लाएं।