Abhay Pratap Singh | September 11, 2025 | 07:32 PM IST | 2 mins read
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और क्रेडिट एनालिसिस के पद भरे जाएंगे।
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए 11 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 अक्टूबर तक एसबीआई एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 122 पदों को भरा जाएगा, जिसमें मैनेजर (प्रोडक्ट - डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 34 पद और डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट - डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 25 पद शामिल हैं। इसके अलावा, मैनेजर (क्रेडिट एनालिसिस) के कुल 69 पद हैं, इनमें 58 रेगुलर और 5 बैकलॉग के हैं।
एसबीआई एससीओ 2025 भर्ती के तहत मैनेजर पद के लिए आवेदक की आयु 28 से 35 वर्ष तथा डिप्टी मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। क्रेडिट एनालिसिस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी।
एसबीआई एससीओ 2025 आवेदन के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के तहत आने वाले आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। पात्रता मानदंड, कार्य अनुभव सहित अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई करियर्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों की सहायता से उम्मीदवार एसबीआई मैनेजर एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं: