Santosh Kumar | December 16, 2025 | 07:22 PM IST | 1 min read
बीपीएससी मेंस रिजल्ट पीडीएफ में केवल सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी शुरू करनी चाहिए।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मेन परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया है। कुल 5,401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए सफल घोषित किया गया है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में वैकेंसी भरी जाएंगी। सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
बीपीएससी 70वीं मेन्स परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले 20,034 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 5,401 सफल हुए हैं।
कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीपीएससी 70वीं मेन्स का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
बीपीएससी सीसीई 70वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। बीपीएससी मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ में केवल सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी शुरू करनी चाहिए।
बीपीएससी 70वीं परीक्षा का इंटरव्यू राउंड जनवरी 2026 में होने की संभावना है। बीपीएससी द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के कंबाइंड स्कोर शामिल होंगे।