BPSC 70th Mains Result 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस रिजल्ट घोषित, 5,401 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए

Santosh Kumar | December 16, 2025 | 07:22 PM IST | 1 min read

बीपीएससी मेंस रिजल्ट पीडीएफ में केवल सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी शुरू करनी चाहिए।

बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर घोषित किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर घोषित किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मेन परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया है। कुल 5,401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए सफल घोषित किया गया है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में वैकेंसी भरी जाएंगी। सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

बीपीएससी 70वीं मेन्स परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले 20,034 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 5,401 सफल हुए हैं।

BPSC 70th Mains Result 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस रिजल्ट कैसे देखें?

कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीपीएससी 70वीं मेन्स का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • बीपीएससी 70वीं मेंस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • बीपीएससी 70वीं मेंस रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें कंट्रोल-एफ के जरिए अपने रोल नंबर की जांच करें।
  • बीपीएससी सीसीई 70वीं मेंस रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

Also readBPSC TRE 4 Notification 2026: बीपीएससी टीआरई 4 अधिसूचना अगले महीने जारी होने की उम्मीद, जानें लेटेस्ट अपडेट

BPSC Mains Result 2025: परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी

बीपीएससी सीसीई 70वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। बीपीएससी मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ में केवल सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी शुरू करनी चाहिए।

बीपीएससी 70वीं परीक्षा का इंटरव्यू राउंड जनवरी 2026 में होने की संभावना है। बीपीएससी द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के कंबाइंड स्कोर शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications