Santosh Kumar | December 9, 2025 | 03:53 PM IST | 1 min read
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी जिलों से रिक्त पदों की अपडेटेड जानकारी मांगी है, और इस जानकारी को कमीशन को भेजने की प्रक्रिया आखिरी स्टेज में है।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) द्वारा आयोजित टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (टीआरई) 4.0 का नोटिफिकेशन जनवरी 2026 तक जारी होने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि बीपीएससी टीआरई 4 अधिसूचना अगले महीने जारी होने की संभावना है। इस भर्ती अभियान के तहत प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर कुल 27,000 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी।
बीपीएससी टीआरई 4 नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस फेज में प्राइमरी, मिडिल स्कूल और प्लस टू लेवल पर 27,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने सभी जिलों से खाली पदों की अपडेटेड जानकारी मांगी है, और इस जानकारी को कमीशन को भेजने की प्रक्रिया आखिरी स्टेज में है। रोस्टर तैयार होते ही बीपीएससी टीआरई 4 भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि विभाग बीपीएससी के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह फैसला शिक्षा के हित में लिया है, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं तेज होंगी और छात्रों को सीधा फायदा होगा।
इससे पहले, बीपीएससी टीआरई 4.0 नोटिफिकेशन सितंबर 2025 के आखिर तक जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऑफिशियल विज्ञापन अपलोड नहीं किया गया है। उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि नोटिफिकेशन जल्द जारी करें।
जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर ली है, उनके इंटरव्यू 15 से 24 दिसंबर तक होंगे। आयोग ने इंटरव्यू लेटर आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए हैं। पात्र उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar