बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी।
Santosh Kumar | February 21, 2025 | 10:45 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 21 फरवरी से शुरू कर दिए हैं। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 17 मार्च तक उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रहेगी।
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाद पात्र उम्मीदवार बीपीएससी मुख्य पंजीकरण 2025 फॉर्म भर सकेंगे।
बीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 दो पालियों में और अलग-अलग समय पर होगी। आयोग ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट लिंक 27 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक्टिव किया था।
इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। अब इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
बीपीएससी मेंस 25 अप्रैल से पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा। परीक्षा 30 अप्रैल 2025 तक दो पालियों में चलेगी। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बीपीएससी मुख्य परीक्षा का विषयवार शेड्यूल देख सकते हैं।
Also readBPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एग्जाम का विषयवार शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं-
बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा और अन्य सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने यूजीसी नेट रिजल्ट डेट की पुष्टि की है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar