Trusted Source Image

BPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट 17 मार्च, जानें परीक्षा तिथि

Santosh Kumar | February 21, 2025 | 10:45 AM IST | 2 mins read

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी।

बीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 दो पालियों में और अलग-अलग समय पर होगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 दो पालियों में और अलग-अलग समय पर होगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 21 फरवरी से शुरू कर दिए हैं। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 17 मार्च तक उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रहेगी।

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाद पात्र उम्मीदवार बीपीएससी मुख्य पंजीकरण 2025 फॉर्म भर सकेंगे।

BPSC Mains Exam Date 2025: पात्र अभ्यर्थी करें अप्लाई

बीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 दो पालियों में और अलग-अलग समय पर होगी। आयोग ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट लिंक 27 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक्टिव किया था।

इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। अब इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

बीपीएससी मेंस 25 अप्रैल से पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा। परीक्षा 30 अप्रैल 2025 तक दो पालियों में चलेगी। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बीपीएससी मुख्य परीक्षा का विषयवार शेड्यूल देख सकते हैं।

Also readBPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एग्जाम का विषयवार शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू

BPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहां पोर्टल पर अपना बीपीएससी लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • अब पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।

बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा और अन्य सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications