BITSAT 2024: बिटसैट स्लॉट बुकिंग सत्र-1 के लिए bitsadmission.com पर शुरू, 15 मई से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

बिटसैट परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक अपनी पसंद का परीक्षा स्लॉट 10 मई 2024 तक बुक कर सकते हैं।

BITSAT 2024 परीक्षा 20 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 02:56 PM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स पिलानी) ने आज यानी 6 मई से बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट 2024 (बिटसैट 2024) स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।

बिटसैट 2024 सत्र-1 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ही बिटसैट स्लॉट बुकिंग के लिए पात्र होंगे। नोटिस में कहा गया कि, स्लॉट बुक होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवार अपने निर्धारित स्लॉट को नहीं बदल सकेंगे। किसी वजह से यदि कोई केंद्र रद्द किया जाता है, तो उम्मीदवारों को दूसरे केंद्र पर नियुक्त किया जाएगा।

पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए बिटसैट सत्र-1 स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 10 मई 2024 तय की गई है। बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक अपनी पसंद का परीक्षा स्लॉट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर बुक कर सकते हैं। स्लॉट-1 का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और स्लॉट-2 का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

Also read BITSAT City Intimation Slip 2024: बिटसैट सिटी इंटीमेशन स्लिप कल होगी जारी, लिंक और परीक्षा पैटर्न जानें

सत्र-1 के लिए बिटसैट 2024 स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 15 मई से BITSAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। BITSAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। बिटसैट 2024 परीक्षा 20 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी।

BITSAT 2024 slot booking: कैसे बुक करें?

उम्मीदवार BITSAT 2024 परीक्षा स्लॉट बुक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, BITSAT 2024 स्लॉट बुकिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • उम्मीदवार परीक्षा तिथि और स्लॉट का चयन करें।
  • इसे सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

उम्मीदवार दो स्लॉट में से सिर्फ एक स्लॉट का ही चयन कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया BITSAT परीक्षा का अंतिम चरण है। BITSAT 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। BITSAT 2024 का पेपर अंग्रेजी माध्यम में होगा। बता दें कि, सत्र-2 के लिए बिटसैट स्लॉट बुकिंग का समय 15 जून से 17 जून तय किया गया है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]