JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, 17 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण शुल्क का भुगतान उम्मीदवार लास्ट डेट 10 मई तक ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 01:56 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी मद्रास) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 (जेईई एडवांस 2024) के लिए पंजीकरण विंडो कल यानी 7 मई को बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 1,600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को पंजीकरण करने के लिए 3,200 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई है।

जेईई मेन 2024 के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पेपर में शीर्ष 2.5 लाख सफल उम्मीदवार जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास द्वारा 17 मई को जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।

Also readJEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा शहरों की सूची जारी, देखें कहां-कहां होंगे एग्जाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई को आयोजित करेगा। जेईई एडवांस प्रश्नपत्र 2024 का आयोजन दो पेपरों पेपर-1 और पेपर-2 के लिए होगा। पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

जेईई एडवांस परीक्षा देशभर के 229 शहरों और देश के बाहर 3 शहरों अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में आयोजित होगी। जेईई एडवांस परीक्षा केंद्रों को सात जोन आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी भुवनेश्वर, आईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास जोन में बांटा गया है।

JEE Advanced 2024: कैसे आवेदन करें?

योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से 7 मई तक जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
  • अब, “JEE (MAIN) 2024 योग्य उम्मीदवार पंजीकरण” टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications