Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 12:20 PM IST | 2 mins read
एनटीए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 शहर सूचना पर्ची डाउनलोड लिंक सक्रिय करेगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज यानी 6 मई को सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप 2024 जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने मामले की जानकारी दी है। CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई के बीच किया जाएगा।
आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (CUET UG 2024) सिटी इंटीमेशन स्लिप उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी शहर सूचना पर्ची 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप 2024 में उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर का नाम सहित अन्य विवरण देख सकेंगे। वहीं, CUET UG एडमिट कार्ड 2024 मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी अंडरग्रेजुएट 2024 एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 एग्जाम का आयोजन भारत के बाहर 26 शहरों सहित कुल 380 शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन भाग लेने वाले 261 विश्वविद्यालयों के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और तेजपुर विश्वविद्यालय में भी प्रवेश ले सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है: