आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 11:36 AM IST
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आज यानी 6 मई को आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना सीआईएससीई परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए स्टूडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूनिक आईडी, रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। सीआईएससीई द्वारा रिजल्ट लिंक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।
आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। सीआईएससीई रिजल्ट 2024 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को पेपरों की दोबारा जांच कराने का मौका दिया जाएगा।
आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
निम्नलिखित चरणों का पालन कर छात्र डिजिलॉकर से सीआईएससीई मैट्रिक, इंटरमीडिएट रिजल्ट देख सकते हैं: