ICSE Class 10, ISC Class 12 Result 2024: आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम आज होगा जारी

सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर जाकर छात्र आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

आईसीएसई कक्षा 10वीं, आईएससी कक्षा 12वीं परिणाम 6 मई को जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-करियर्स360)
आईसीएसई कक्षा 10वीं, आईएससी कक्षा 12वीं परिणाम 6 मई को जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-करियर्स360)

Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 08:05 AM IST

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आज यानी 6 मई को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगा। नोटिस के अनुसार, सीआईएससीई रिजल्ट सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। आईसीएसई 10वीं परिणाम 2024 और आईएससी 12वीं परिणाम 2024 जांचने के लिए स्टूडेंट को अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

आईसीएसई और आईएससी परिणाम घोषित करने के दौरान छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, परीक्षार्थियों की संख्या, छात्रों का राज्य-वार प्रदर्शन, जेंडरवाइज उत्तीर्ण प्रतिशत, कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या सहित अन्य विवरण भी घोषित किए जाएंगे। वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर पोर्टल पर जाकर आईसीएसई कक्षा 10, आईएससी कक्षा 12 परिणाम 2024 देख सकते हैं।

Also readCBSE 10,12 Results 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट डिजिलॉकर पर डाउनलोड करने के लिए 6 अंकों का कोड जारी

CISCE ने 2024 से शुरू होने वाली ICSE और ISC कंपार्टमेंट परीक्षा बंद करने की घोषणा की है। कंपार्टमेंट परीक्षा के स्थान पर अब सुधार परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की थी। वहीं, आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक किया गया था।

सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2024 में अपने अंकों से असंतुष्ट छात्रों को पेपरों की दोबारा जांच कराने का विकल्प दिया जाएगा। सीआईएससीई परिणाम जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और सुधार परीक्षा के संबंध में जल्द शेड्यूल जारी किया जाएगा।

CISCE Result 2024: पिछले साल के आंकड़े

  • आईसीएसई कक्षा 10 परिणाम 2023 में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% था। जिसमें 98.71% लड़कियां और 99.21% लड़के परीक्षा में पास हुए थे।
  • आईएससी कक्षा 12 परिणाम 2024 में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% दर्ज किया गया था। जिसमें 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications