CBSE 10,12 Results 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट डिजिलॉकर पर डाउनलोड करने के लिए 6 अंकों का कोड जारी

छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से यह पिन लेना होगा, क्योंकि इससे उन्हें डिजीलॉकर पर अपने सीबीएसई परिणाम मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट डिजिलॉकर पर डाउनलोड कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट डिजिलॉकर पर डाउनलोड कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 4, 2024 | 10:00 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम 20 मई के बाद जारी कर सकता है। इस बीच सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट्स के लिए एक्सेस कोड जारी किया गया है। जिसकी मदद से छात्र डिजीलॉकर वेबसाइट से अपनी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए अपना 6 अंकों का सीबीएसई डिजीलॉकर पिन दर्ज करना होगा।

सीबीएसई ने डिजीलॉकर अकाउंट्स में सेव किए गए छात्रों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए एक्सेस कोड जारी किया है। डिजीलॉकर अकाउंट्स के सक्रिय होने के बाद, छात्र 'जारी किए गए दस्तावेज़' सेक्शन के तहत अपने डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजो तक पहुंच सकते हैं।

सीबीएसई की एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आप जानते हैं कि पिछले कई वर्षों से सीबीएसई एनईजीडी के साथ तकनीकी सहयोग से सीबीएसई के डिजिटल शैक्षणिक भंडार के माध्यम से डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज प्रदान करने के लिए हर साल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए डिजीलॉकर अकाउंट्स खोल रहा है। रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद 'परिणाम मंजूषा', छात्रों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए सीबीएसई ने छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट्स के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड आधारित एक्टिवेशन शुरू किया गया है।

स्कूलों को छात्रवार एक्सेस कोड फाइल जारी

सीबीएसई ने यह भी कहा कि स्कूलों को छात्रवार एक्सेस कोड फाइल उनके डिजीलॉकर अकाउंट्स में उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल फाइल से एक्सेस कोड को डाउनलोड कर अलग-अलग छात्रों तक प्रसारित कर सकते हैं। एक्सेस कोड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Also read CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद होंगे जारी, आधिकारिक पोर्टल से मिली जानकारी

डिजीलॉकर एक्सेस कोड डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.digilocker.gov.in पर जाना होगा।
  • अब डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां से स्कूल एक्सेस कोड फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
  • 10वीं की एक्सेस कोड फाइल डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल X पर क्लिक करें।
  • 12वीं की एक्सेस कोड फाइल डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल XII पर क्लिक करें।
  • एक्सेस कोड फाइल डाउनलोड करने के बाद स्कूल छात्रों को 6 अंकों का कोड दे सकते हैं।
  • इसके अलावा छात्रों को अपने डिजिलॉकर अकाउंट्स में एक्सेस करने के लिए यूजर मैन्युअल दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications