BITSAT Session 2 Exam 2024: बिटसैट सत्र 2 परीक्षा आज से शुरू; एग्जाम पैटर्न, गाइडलाइन और हाल टिकट लिंक जानें

Abhay Pratap Singh | June 24, 2024 | 10:45 AM IST | 1 min read

बिटसैट सत्र 2 एग्जाम 24 जून से 1 जूलाई तक दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा आज से सीबीटी मोड में शुरू। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पिलानी (BITS Pilani) ने आज यानी 24 जून को सत्र 2 के लिए BITS एडमिशन टेस्ट 2024 (BITSAT) शुरू कर दिया है। बिटसैट 24 जून शिफ्ट-1 परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा।

बिट्स पिलानी द्वारा बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण प्रत्येक दिन की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करेगा। BITSAT परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिट्स पिलानी ने आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर BITSAT 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके BITSAT हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

Also read BITSAT 2024 Admit Card: बिटसैट सेशन 2 एडमिट कार्ड bitsadmission.com पर जारी, परीक्षा 24 जून से

BITS Admission Test 2024 session 2: गाइडलाइन्स

उम्मीदवारों को BITSAT परीक्षा 2024 शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। छात्रों को परीक्षा हाल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने से बचना चाहिए। उम्मीदवारों को BITSAT 2024 परीक्षा केंद्र पर वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ BITSAT एडमिट कार्ड ले जाना होगा।

BITSAT 2024 Session 2: परीक्षा पैटर्न

नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं:

विवरण बिटसैट पेपर पैटर्न

परीक्षा मोड

ऑनलाइन - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

परीक्षा की अवधि

3 घंटे

सेक्शन

  • भाग 1 - भौतिकी
  • भाग 2 - रसायन विज्ञान
  • भाग 3 - इंग्लिश प्रोफिशिएंसी एवं लॉजिकल रीजनिंग
  • भाग 4 - गणित/जीव विज्ञान

प्रश्नों का प्रकार

वस्तुनिष्ठ - बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

प्रश्नों की कुल संख्या

130 प्रश्न

कुल अंक

390 अंक

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]