AIMA MAT August 2024: आइमा मैट अगस्त सत्र के लिए पंजीकरण mat.aima.in पर कल से शुरू

AIMA MAT अगस्त 2024 का आयोजन सीबीटी, पीबीटी और आईबीटी मोड में 14 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा।

आइमा एमएटी 2024 अगस्त पंजीकरण कल से शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आइमा एमएटी 2024 अगस्त पंजीकरण कल से शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 24, 2024 | 09:53 AM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा कल यानी 25 जून से मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (MAT 2024) अगस्त सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आखिरी तिथि तक AIMA MAT 2024 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

आइमा मैट अगस्त 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। AIMA MAT अगस्त 2024 का आयोजन 14 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा।

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 अगस्त (CBT/PBT/IBT परीक्षा) के लिए उम्मीदवारों को 2,100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एक से अधिक परीक्षा विकल्प का चयन करने के लिए उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

Also readBITSAT 2024 Admit Card: बिटसैट सेशन 2 एडमिट कार्ड bitsadmission.com पर जारी, परीक्षा 24 जून से

AIMA MAT 2024 परीक्षा तीन मोड पेपर आधारित परीक्षा (PBT), कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) और इंटरनेट-आधारित परीक्षा (IBT) मोड में आयोजित की जाएगी। आइमा मैट अगस्त 2024 आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

AIMA MAT August 2024: आवेदन कैसे करें?

छात्र आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
  • इसके बाद, एमएटी परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आइमा मैट फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

MAT August Schedule 2024: परीक्षा एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि

एमएटी अगस्त परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन की अंतिम तिथि नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

परीक्षा का माध्यमपरीक्षा तिथिपंजीकरण की अंतिम तिथि

पेपर-आधारित परीक्षा (पीबीटी)

25 अगस्त

18 अगस्त

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)

18 अगस्त

11 अगस्त

इंटरनेट आधारित परीक्षा - 1 (आईबीटी-1)

14 अगस्त

9 अगस्त

इंटरनेट आधारित परीक्षा - 2 (आईबीटी-2)

23 अगस्त

18 अगस्त


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications