बिट्स पिलानी ने बीई, एमएससी, एमई और पीएचडी छात्रों को डिग्री प्रदान की। इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कार्यक्रम में छात्रों को बधाई दी।
Santosh Kumar | November 11, 2024 | 12:32 PM IST
नई दिल्ली: बिट्स पिलानी ने पिलानी परिसर में अपना दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें 1,832 छात्रों को बीई, एमएससी, एमई और पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। इस वर्ष, संस्थान ने कुल 15,681 डिग्री प्रदान की, जिनमें 3,893 महिलाएं शामिल हैं। इस अवसर पर, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा और इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने डिग्री वितरित की।
समारोह के दौरान बोलते हुए, बिट्स पिलानी के कुलपति वी. रामगोपाल राव ने कहा, "हमारे स्नातक पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बना रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे समाज में बदलाव लाकर बिट्स पिलानी की विरासत को जारी रखेंगे।"
बिट्स पिलानी दीक्षांत समारोह 2024 में इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने छात्रों को बधाई दी। माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने भी छात्रों को बधाई दी। दीक्षांत समारोह में संजय मेहरोत्रा को भी मानद पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।
बता दें कि बिट्स पिलानी ने पिछले 5 वर्षों में पीएचडी नामांकन में 20% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है जिसमें 42% महिलाएं हैं। 2023-24 में, संस्थान ने ₹81.33 करोड़ की 72 शोध परियोजनाओं को मंजूरी दी और 121 नए पेटेंट आवेदन दायर किए।
बिट्स पिलानी ने अब तक 419 पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 107 पेटेंट स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके साथ ही संस्थान ने 81% की राष्ट्रीय प्लेसमेंट दर हासिल की है। आईटी, बैंकिंग, वित्त और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में बड़ी भर्तियां हुईं।
जस्टिस खन्ना, जो चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे कई ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हिस्सा रहे हैं, वह केवल 6 महीने के लिए भारत के सीजेआई होंगे।
Santosh Kumar