Saurabh Pandey | July 20, 2024 | 11:38 AM IST | 3 mins read
बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा और जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की तरफ से बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 20 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू हो गई है। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण शुरू होने की तारीख से 6 दिनों के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बिहार यूजीईएसी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। अंतिम तिथि के बाद विकल्प में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को भरे गए विकल्पों का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे सुरक्षित रखना होगा
जिन उम्मीदवारों का नाम बिहार यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची में है, वे यूजीईएसी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन के लिए विचार किया जाएगा।
भाग लेने वाले संस्थानों में प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 में भाग लेना होगा। बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, अनंतिम आवंटन आदेश डाउनलोड करना और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।
बीसीईसीई ने बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग तिथियां जारी कर दी हैं। बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग पंजीकरण और ऑनलाइन विकल्प भरना 20 जुलाई से शुरू होगा और 26 जुलाई तक खुला रहेगा। बिहार यूजीईएसी राउंड 1 सीओयू सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) पहले ही यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड जारी कर चुका है। जिन उम्मीदवारों को यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड जारी किया गया है, उन्हें बिहार यूजीईएसी चॉइस-फिलिंग और चॉइस-लॉकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा और जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीट आवंटन के दो राउंड होंगे। दो राउंड के बाद यदि कोई सीटें खाली रह जाती हैं तो उन सीटों को बीसीईसीई के अंकों के आधार पर भरा जाता है।
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग | तारीख |
---|---|
सीट मैट्रिक्स | 18 जुलाई 2024 |
पंजीकरण और विकल्प भरना शुरू | 20 जुलाई 2024 |
आवेदन की लास्ट डेट | 26 जुलाई 2024 |
राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट | 31 जुलाई 2024 |
राउंड 1 आवंटन डाउनलोड करना | 31 जुलाई से 4 अगस्त 2024 |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश | 1 अगस्त से 4 अगस्त तक |
राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट | 9 अगस्त 2024 |
राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट डाउनलोड करना | 9 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश | 10 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक |
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 पूरी तरह से जेईई मेन 2024 के वैध स्कोर पर आधारित है। जो उम्मीदवार बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, एक्साल्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और बुद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रवेश काउंसलिंग (यूजीईएसी) के लिए पंजीकरण करना होगा।