Bihar Teacher Appointment : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों को 13 जनवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र

पटना के गांधी मैदान में चुनिंदा 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। शेष शिक्षकों को जिलों में आयोजित कार्यक्रम में ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा।

सभी जिलों से 25 हजार शिक्षकों को पटना लाने के लिए 640 बसों की व्यवस्था की जाएगी।

Mithilesh Kumar | January 3, 2024 | 07:16 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा द्वितीय चरण (TRE-2) और प्रथम चरण (TRE-1, पूरक) के विद्यालय अध्यापकों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इसमें सफल एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों को 13 जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे पटना के गांधी मैदान में समारोह में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण लगभग 500 विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। गांधी मैदान में समारोह में शामिल होने के लिए 25 हजार नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को आमंत्रित किया गया है।

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में इस आशय की जानकारी दी है। केके पाठक ने सभी डीएम से कहा है कि समारोह के लिए अपने जिले से निर्धारित संख्या में विद्यालय अध्यापकों को गांधी मैदान लाना सुनिश्चित करें।

जिलों में भी होगा समारोह

पाठक ने अपने पत्र में कहा है कि 25 हजार विद्यालय अध्यापक गांधी मैदान आएंगे और शेष बचे शिक्षक अपने-अपने जिलों में रहेंगे और 13 जनवरी 2024 को ही दोपहर 3 बजे अपना तदर्थ नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। जिलों में आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमंडलीय आयुक्त आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित होगा। इसमें उस स्थल से वीसी के माध्यम से गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहेंगे।

सबसे अधिक 2500 शिक्षक पटना जिले से शामिल होंगे

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए सबसे अधिक 2500 शिक्षक पटना जिले से आएंगे। नालंदा से 2000 और भोजपुर से भी 2000 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। पटना प्रमंडल से 8500 शिक्षक गांधी मैदान पटना में उपस्थित होंगे। इनको लाने के लिए विभाग द्वारा 196 बसों की व्यवस्था की जाएगी। बिहार के सभी जिलों से कुल 25000 शिक्षकों को गांधी मैदान पटना तक लाने के लिए 640 बसों की व्यवस्था की जाएगी।

केके पाठक ने बताया है कि अब तक चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालय अध्यापक जिले में काउंसिलिंग करा रहे हैं। काउंसिलिंग 8 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। काउंसिलिंग के ठीक बाद इन्हें हर जिलों के प्रशिक्षण संस्थानों में ओरिएंटेशन के लिए भेजा जा रहा है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]