एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 से 13 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश के 10 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Mithilesh Kumar | January 3, 2024 | 03:39 PM IST
नई दिल्ली. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 8 से 13 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 19351 उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट 12 जुलाई 2023 को घोषित हुआ था।
8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन-1, 9 जनवरी को सामान्य अध्ययन-2, 10 जनवरी को सामान्य अध्ययन-3, 11 जनवरी को सामान्य अध्ययन-4, 12 जनवरी को सामान्य हिंदी और व्याकरण और 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 457 पदों को भरा जाएगा।
पहले यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली थी लेकिन आयोग ने इसकी तिथि में बदलाव कर दिया था। परीक्षा मप्र के 10 शहर- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके Admit Card - State Service Main Exam 2022 के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसमें आवेदन नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करने के बाद लॉगिन करें।
इसके बाद मेंस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकालकर रख लें।
किसी भी तरह की पूछताछ या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 पर सुबह 8:30 बजे से रात 08:30 तक संपर्क कर सकते हैं।