Bihar ANM Admit Card 2025: बिहार एसएचएस एएनएम एडमिट कार्ड shs.bihar.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 03:56 PM IST | 2 mins read

बिहार एसएचएस परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बिहार एसएचएस की ओर से एएनएम के कुल 5006 पद और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार एसएचएस की ओर से एएनएम के कुल 5006 पद और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार स्वास्थ्य विभाग स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar SHS) ने बिहार एएनएम और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से अपना एएनएम और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एसएचएस एएनएम और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Bihar SHS Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं
  2. अब होमपेज के एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Bihar SHS Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  5. लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  6. बिहार एसएचएस एएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

Bihar SHS ANM Exam 2025: परीक्षा तिथि

बिहार एसएचएस एएनएम भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 17, 18 और 19 दिसंबर 2025 को राज्य भर में सोसायटी द्वारा अधिसूचित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बिहार एसएचएस ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को किया जाएगा।

बिहार एसएचएस परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Bihar ANM Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार एसएचएस एएनएम पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।

Also read BTSC Staff Nurse Result 2025: बिहार स्टाफ नर्स रिजल्ट btsc.bihar.gov.in पर जारी, मेरिट लिस्ट, चयन प्रक्रिया

Bihar SHS ANM Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (एसएचएसबी) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य में संविदा आधार पर सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) की 5006 रिक्तियां जारी की गई हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications