Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन लिंक bpssc.bihar.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | September 25, 2025 | 07:38 PM IST | 2 mins read

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है। किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन-पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।

जो अभ्यर्थी फर्जी नाम एवं पते के आधार पर आवेदन-पत्र भरेंगे उनको अपात्र मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन लिंक जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2025 है।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अनारक्षित (सामान्य) कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की है।

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Police SI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Bihar Police SI Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

कैटेगरी
कुल पद
अनुसूचित जाति
210
अनुसूचित जनजाति
15
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
273
पिछड़ा वर्ग
222
पिछड़े वर्गों की महिला
42
अनारक्षित
850
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
180
ट्रांसजेंडर
07
योग
1799

Also read BEL Trainee Engineer Recruitment 2025: बीईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती पंजीकरण शुरू, शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

Bihar Police SI Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन-पत्रों के जमा होने के बाद आवेदन-पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेरिट अनुसार किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]