बिहार पुलिस एसआई पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था।
Santosh Kumar | March 16, 2024 | 02:48 PM IST
नई दिल्ली: बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध है।
बिहार पुलिस एसआई पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें पहले पेपर में कुल 23,957 उम्मीदवार और दूसरे पेपर में कुल 23,948 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। प्रथम पाली में 275 अभ्यर्थियों को कदाचार व अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किया गया है। वहीं, दूसरी पाली में 678 अभ्यर्थी कदाचार व अन्य कारणों से परीक्षा में सफल नहीं हो सके।
अगले चरण में मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पीईटी में शामिल होना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के संबंध में वेबसाइट पर अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को उचित समय पर अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
Also readBPSC New Chairman: परमार रवि मनुभाई संभालेंगे बिहार लोक सेवा आयोग की कमान, सरकार ने जारी की अधिसूचना
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बिहार पुलिस एसआई मेन्स रिजल्ट 2024 की जांच कर सकते हैं-
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर की कुल 1275 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।