BPSC New Chairman: परमार रवि मनुभाई संभालेंगे बिहार लोक सेवा आयोग की कमान, सरकार ने जारी की अधिसूचना

Santosh Kumar | March 16, 2024 | 10:51 AM IST | 1 min read

अतुल प्रसाद का कार्यभार 12 फरवरी को समाप्त हो गया, जिसके बाद अब बिहार सरकार ने परमार रवि मनुभाई को आयोग का नया अध्यक्ष चुना है।

परमार रवि मनुभाई, बीपीएससी के नए अध्यक्ष (इमेज-X/@btetctet)
परमार रवि मनुभाई, बीपीएससी के नए अध्यक्ष (इमेज-X/@btetctet)

नई दिल्ली: बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद की जगह लेंगे। अतुल प्रसाद का कार्यभार 12 फरवरी को समाप्त हो गया, जिसके बाद अब परमार रवि मनुभाई को आयोग का नया अध्यक्ष चुना गया है।

बता दें कि आईएएस अधिकारी परमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बिहार लौटे थे। उनके अनुभव की बात करें तो वे इससे पहले कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं।

इसके अलावा, वे खनन एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। परमार अब अगले 6 साल या 62 साल की उम्र तक बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे।

Also readBPSC Teacher Recruitment 2024: बिहार हेड टीचर के 40,247 पदों पर भर्ती, जानें प्रक्रिया

इससे पहले बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद थे, उनका प्रभार 12 फरवरी को खत्म हो गया। इसके बाद बीपीएससी की कमान इम्तियाज अहमद करीमी को सौंपी गई जिन्होंने केवल 7 दिनों के लिए BPSC की जिम्मेदारी संभाली, क्योंकि 7 दिनों के बाद वह सेवानिवृत्त भी हो गए।

इम्तियाज अहमद करीमी 26 फरवरी को रिटायर हूए, जिसके बाद दीप्ति कुमारी ने बीपीएससी की कमान संभाली। वहीं, सरकार की ओर से जारी नई अधिसूचना के बाद अब स्थायी अध्यक्ष मिल गया है। नीतीश सरकार के इस फैसले के बाद बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूरी हो जायेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications