Bihar Police SI Main Exam 2023: बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा गाइडलाइन जारी, इन नियमों का करना होगा पालन
Santosh Kumar | February 23, 2024 | 09:27 AM IST | 2 mins read
बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने एसआई मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग 25 फरवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी। बीपीएसएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
BPSC SI Main Exam Guidelines: जरूरी दिशानिर्देश
उम्मीदवार को नीचे बताए गए बीपीएससी एसआई मुख्य परीक्षा दिशानिर्देश का पालन करना होगा। जो इस प्रकार है-
- परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को वैध फोटो पहचान-पत्र के साथ जाना होगा।
- यदि प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर आवेदन-पत्र के समरूप 2 फोटोग्राफ भी लाने होंगे।
- यदि ई-प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं कर सका है तो अपने आवेदन पत्र की रशीद की फोटोकॉपी और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ कार्यालय का दौरा करें।
- भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उम्मीदवारों से परीक्षा के बाद भी एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने को कहा है। बाद में आयोग द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए इसकी मांग की जा सकती है।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर शीट पर विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें। इसके लिए उम्मीदवारों को इस पर लिखे गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
बता दें कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए 1275 रिक्तियां जारी की गई थीं। जिसके तहत चरण 1 की परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 25 जनवरी 2024 को घोषित किया गया। अब चरण 2 (मुख्य) परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
सभी पात्र उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और Bihar Police SI Main Exam 2023 में शामिल होने वाले हैं। उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ फोटो-पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी लाना होगा।
अगली खबर
]BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024: बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन का आज आखिरी मौका, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल