Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरभंगा में दलित छात्रों से बात करने की जिला प्रशासन ने दी अनुमति

इससे पहले कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा कि सरकार के दबाव के कारण राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।

राहुल को जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत दलित छात्रों से बातचीत करने का कार्यक्रम था। (इमेज-X/@RahulGandhi)
राहुल को जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत दलित छात्रों से बातचीत करने का कार्यक्रम था। (इमेज-X/@RahulGandhi)

Press Trust of India | May 15, 2025 | 07:40 AM IST

बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 15 मई को उत्तर बिहार के दरभंगा जिले में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन जिला प्रशासन ने बुधवार रात को बताया कि आयोजकों द्वारा चुने गए स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान के लिए अनुमति दी गई है। जिला जनसंपर्क कार्यालय के एक बयान के अनुसार, टाउन हॉल में विपक्षी नेता के कार्यक्रम के लिए "आयोजकों को अनुमति दे दी गई है"।

यह घटना पटना में कांग्रेस नेता अभय दुबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन के दबाव के कारण राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

Bihar News: जिला प्रशासन से किया था आग्रह

दुबे ने कहा कि दरभंगा के अधिकारी ने बिना कोई कारण बताए 15 मई के कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के इशारे पर लिया गया दमनकारी फैसला है।

राहुल के राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत उनका दलित छात्रों से बातचीत करने का कार्यक्रम था। दुबे ने यह भी कहा, "हमने दरभंगा प्रशासन से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

Also readRamayana Workshop: बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यूपी के हर जिले में आयोजित होगी रामायण कार्यशाला

दुबे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार को सद्बुद्धि आएगी। गांधी का उद्देश्य जनजागृति फैलाना था, लेकिन इसे राजनीतिक नजरिए से देखा गया। फिर भी वे शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इससे पहले, एआईसीसी के बिहार प्रभारी ने बताया था कि दरभंगा में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा राहुल पटना के सिनेमा घर में दलित नेता ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ भी देखेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications