Abhay Pratap Singh | May 15, 2025 | 06:57 AM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थियों को जन्म तिथि, कैटेगरी और माता-पिता के नाम में बदलाव की अनुमति दी गई है।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज यानी 15 मई को जून 2025 सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट जन्म तिथि, कैटेगरी, पिता व माता के नाम में बदलाव कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी का नाम, जेंडर, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई व पत्राचार पता और परीक्षा शहर बदलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, अभ्यर्थी चयनित विषयों में भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।
नोटिस में कहा गया कि, “उम्मीदवारों को 15 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक) तक सुधार करने की अनुमति है। इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में NTA द्वारा किसी भी विवरण में कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।”
Also readBSEB Sakshamta Pariksha: बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 3 अपरिहार्य कारणों से की गई स्थगित, नई तिथि जल्द
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। एनटीए परीक्षा तिथि से 8 से 10 दिन पहले यूजीसी नेट सिटी इंटीमेशन स्लिप 2025 और 2 से 3 दिन पहले यूजीसी नेट जून 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा। अधिक जानकारी के परीक्षा एजेंसी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।