Santosh Kumar | November 10, 2025 | 10:21 AM IST | 1 min read
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का तीसरा राउंड 9 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए संशोधित सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं। बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। बीसीईसीईबी ने राउंड 3 के रिजल्ट के साथ ही संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया है।
बिहार के सरकारी मेडिकल/डेंटल/वेटरनरी कॉलेजों और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस/बीवीएससी एंड एएच के लिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (यूजीएमएसी) 2025 प्रक्रिया बीसीईसीईबी द्वारा जारी है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से बिहार नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं-
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का तीसरा राउंड 9 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। बिहार नीट यूजी राउंड 3 संशोधित आवंटन आदेश डाउनलोड करने की प्रक्रिया 9 से 13 नवंबर तक जारी रहेगी।
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश भी इसी अवधि के दौरान, अर्थात 10 नवंबर से 13 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, पहले जारी किए गए विज्ञापनों में निर्दिष्ट अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।