Bihar ITICAT Counselling 2024: बिहार ITI कैट काउंसलिंग इंटरव्यू शेड्यूल, मॉप-अप राउंड मेरिट सूची आज होगी जारी

बिहार आईटीआई कैट 2024 काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम में बीसीईसीईबी बोर्ड ऑफ आईएएस संघ भवन में आयोजित की जाएगी।

बिहार ITICAT 2024 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड का आयोजन 21 सितंबर से शुरू किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 18, 2024 | 10:47 AM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ओर से आज यानी 18 सितंबर को बिहार आईटीआई कैट 2024 काउंसलिंग इंटरव्यू शेड्यूल और मॉप-अप राउंड के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर बिहार आईटीआई सीएटी काउंसलिंग इंटरव्यू शेड्यूल और मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट की जांच कर सकेंगे।

बीसीईसीईबी द्वारा बिहार ITICAT 2024 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड का आयोजन 21 सितंबर 2024 से शुरू किया जाएगा। बिहार आईटीआई कैट काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के माध्यम से बिहार राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में शेष रिक्त सीटों को भरा जाएगा। बिहार ITICAT 2024 काउंसलिंग पटना एयरपोर्ट के पास स्थित BCECEB बोर्ड ऑफ IAS संघ भवन में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

मॉप-अप राउंड उम्मीदवारों के लिए 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए आईटीआई कार्यक्रमों में प्रवेश पाने का अंतिम अवसर है। जिन उम्मीदवारों ने पिछले काउंसलिंग राउंड में सीट हासिल नहीं की है, वे इस मॉप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं। इस राउंड के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों को वे आवश्यकताओं को भाग लेने से पहले आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर लेने चाहिए।

Also read Bihar AYUSH Counselling 2024: बिहार आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन bceceboard.bihar.gov.in पर जारी

बिहार आईटीआई सीएटी 2024 मॉप-अप राउंड के लिए उम्मीदवारों को सत्यापन के समय ITICAT 2024 रैंक कार्ड, एडमिट कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र और वैध पहचान प्रमाण सहित सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। बिहार आईटीआई सीएटी काउंसलिंग 2024 से संबंधित अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar ITICAT 2024 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

मॉप-अप राउंड काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल दस्तावेजों के साथ दो स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी। आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे जांच सकते हैं:

  • ITICAT 2024 ओरिजनल एडमिट कार्ड।
  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट और प्रोविजनल प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • चरित्र प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • ईडब्ल्यूएस/ भूतपूर्व सैनिक/ विकलांगता कोटा (DQ) सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • सत्यापन पर्ची की दो प्रतियां तथा बायोमेट्रिक फॉर्म की एक प्रति।
  • पासपोर्ट साइज 6 फोटो।
  • ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (भाग-ए और भाग-बी)।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]