Abhay Pratap Singh | June 26, 2025 | 02:40 PM IST | 1 min read
बीएएमयू बीकॉम रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए पीआरएन नंबर या रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (BAMU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए बीकॉम पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 2018 पैटर्न और 2022 पैटर्न के बीकॉम कोर्स की परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक पोर्टल bamua.digitaluniversity.ac पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में अपना रिजल्ट जांच सकते हैं।
बीएएमयू बीकॉम रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए पीआरएन नंबर या रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीकॉम ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई 2025 में आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के 34 दिनों के भीतर ही 23 और 24 जून 2025 को परिणाम घोषित किए।
इस साल बीकॉम 2018 पैटर्न के लिए कुल 4319 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2022 पैटर्न के तहत आयोजित परीक्षा में 28,465 विद्यार्थी उपस्थित हुए। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (बीओईई) के निदेशक डॉ बीएन डोले ने सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बिना देरी के परिणाम घोषित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। परिणामों की शीघ्र घोषणा बीएएमयू द्वारा अपनी परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के प्रयासों को उजागर करती है।
बीएएमयू बीकॉम रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक - https://bamuaapp.digitaluniversity.ac/SearchDuplicateResult.aspx
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बीएएमयू बीकॉम रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं:
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना एम्प्लॉई आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।
Santosh Kumar