Abhay Pratap Singh | March 29, 2024 | 11:27 PM IST | 1 min read
बिहार सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज यानी 29 मार्च को सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रात्रि 12 बजे के बाद रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 में कुल 1,48,845 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 1,39,010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए है। बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.39% है। बीएसईबी द्वारा सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो पालियो में 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक किया गया था।
बिहार सक्षमता परीक्षा में कुल 150 बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया गया है। वहीं, नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए सामान्य एवं भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सक्षमता परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट उत्तीर्ण माने जाएंगे। पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 36.6% अंक और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 34% उत्तीर्ण योग्यता अंक निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी, एससी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक 32 प्रतिशत है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से सक्षमता परीक्षा रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: