बिहार जेईई-नीट मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Santosh Kumar | March 28, 2024 | 11:37 AM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा जेईई-नीट मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन विंडो आज यानी 28 मार्च को बंद कर दी जाएगी। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले या 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीएसईबी की तरफ से कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
बीएसईबी 11वीं कक्षा के उम्मीदवारों को जेईई-नीट मुफ्त कोचिंग के माध्यम से 2025 में होने वाली जेईई मेन्स, एडवांस्ड और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। BSEB JEE-NEET Free Coaching के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीएसईबी जेईई-नीट मुफ्त कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
बिहार जेईई-नीट मुफ्त कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा बीएसईबी द्वारा छात्रों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जैसे -
Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट जल्द जारी होगा। लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें। छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.biahr.gov.in पर जा कर देख सकेंगे।
Saurabh Pandey