BSCB Assistant Exam 2025: बिहार बीएससीबी असिस्टेंट परीक्षा तिथि biharscb.co.in पर जारी, प्रीलिम्स 31 अगस्त को

बिहार बीएससीबी असिस्टेंट एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

बीएससीबी असिस्टेंट भर्ती 2025 के माध्यम से सीएसए/सहायक के कुल 257 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 14, 2025 | 12:26 PM IST

नई दिल्ली: बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA)/ असिस्टेंट (सहायक) के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, बीएससीबी असिस्टेंट प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 31 अगस्त को बैंकिग कार्मिक चयन संस्था (IBPS) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

बिहार बीएससीबी असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले उम्मीवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। बीएससीबी असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीएससीबी सीएसए असिस्टेंट एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “बिहार राज्य सहकारी बैंक तथा 12 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट/ सहायक के 257 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 778 दिनांक 20-06-2025 द्वारा जारी विज्ञापन के संबंध में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) दिनांक 31 अगस्त, 2025 को आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाएगी।”

Also read SBI JA Recruitment 2025: एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची sbi.co.in पर जारी, रोल नंबर जांचें

बीएससीबी असिस्टेंट भर्ती चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण को शामिल किया गया है। बीएससीबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से कुल 100 अंकों के प्रश्न होंगे। बीएससीबी असिस्टेंट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। बिहार बीएससीबी असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए बीएससीबी करियर्स की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BSCB Assistant Admit Card 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीएससीबी असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:

  • आधिकारिक पोर्टल biharscb.co.in/career पर जाएं।
  • ‘सीएसए/सहायक भर्ती’ टैब पर विजिट करें।
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और विवरण भरें।
  • बीएससीबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]