Bihar Board 12th Answer Key 2024: बिहार बोर्ड 12वीं उत्तर कुंजी जारी, छात्र डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Santosh Kumar | March 2, 2024 | 11:55 AM IST | 2 mins read

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर 1 से 12 फरवरी के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर कुंजी जारी (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर कुंजी जारी (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 12वीं कक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी उत्तर कुंजी देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र बीएसईबी 12वीं उत्तर कुंजी में किसी भी विसंगति पर आपत्ति उठा सकते हैं। बोर्ड ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए वेबसाइट विंडो खोली है।

अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां objectbiharboardonline.com के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छात्र कोड और रोल नंबर दर्ज करके विषयवार आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि छात्र 5 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति जमा कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 1 से 12 फरवरी के बीच राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था जिनमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र शामिल हैं।

Also readBSEB Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं सपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार

Bihar Board 12th Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें?

बीएसईबी 12वीं उत्तर कुंजी 2024 तक पहुंचने के चरणों को जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाएं।
  • Homepage पर 'Higher Secondary [Inter]' में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
  • अब 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
  • बिहार बोर्ड 12वीं उत्तर कुंजी 2024 डैशबोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट उत्तर कुंजी 2024 पीडीएफ जांचें और डाउनलोड करें।

वहीं अब बोर्ड ने उत्तर कुंजी जारी की है। बीएसईबी कक्षा 12 उत्तर कुंजी की मदद से, छात्र अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं और परिणाम के बारे में पहले से अंदाजा लगा सकते हैं। अंकन योजना के अनुसार, छात्रों को उत्तीर्ण घोषित होने के लिए थ्योरी पेपर में 30% और प्रैक्टिकल में कुल अंकों का 40% स्कोर करना होगा।

बिहार बोर्ड ने अभी तक 12वीं रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। पिछले वर्षों के अनुसार, परीक्षा के नतीजे मार्च के मध्य सप्ताह में जारी किए जाते हैं, इसलिए छात्र नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications